कोटा। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर किसान, श्रमिक- कर्मचारी संगठन, भामाशाहमंडी के हम्माल व महिला श्रमिक, राजनीतिक दल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सर्वोदय मंडल, एसडीपीआई, भीम आर्मी आदि संगठनों की भामाशाह मंडी में बैठक हुई। इसमें सभी ने 25 सितम्बर काे भारत बंद में सहयोग व समर्थन की घोषणा की। बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक फतेहचंद बागला ने की।
कार्यक्रम का प्रस्ताव अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा ने रखा। भारत बंद के दिन 25 सितंबर काे शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यकर्ता व्यापार बंद कर दाेपहर 12:30 छावनी चौराहे पर इकट्ठे होकर अदालत तक रैली निकालेंगे।
बुधवार काे मोहल्लों/चौराहे पर शाम चार बजे काले कानून की होली जलाई जाएगी। बैठक में सर्वाेदय मंडल के जिलाध्यक्ष हमीद गौड़, नंदलाल धाकड, रविंद्र सिंह, गफ़ूर माेहम्मद, जितेन्द्र सिंह, राजेन्द्र मीना, लीला बाई, पीर मोहम्मद, देवलाल, डॉ. सादिक, घनश्याम वर्मा, हंसराज चौधरी, प्रेमशंकर मीना, किशोर माथुर, रामचंद्र वर्मा, शब्बीर अहमद शामिल हुए