बिकवाली का दबाव जारी रहने से सेंसेक्स 446 अंक लुढ़क कर 37,587 के स्तर पर

0
483

दो दिन में निवेशकों के 7 लाख करोड़ रु. डूबे

मुंबई। शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव जारी रहने से बीएसई सेंसेक्स 446 अंक नीचे 37,587.44 पर और निफ्टी 134 अंक नीचे 11,116.10 के स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले सुबह बीएसई 166.57 अंक ऊपर 38,200.71 पर और निफ्टी 79.55 अंक ऊपर 11,301.75 पर खुला था। बाजार में ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में गिरावट है।

जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 7 फीसदी की गिरावट है। अदानी पोर्ट और गेल के शेयर में 5-5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। इसके निफ्टी में बढ़ने वाले शेयरों में आईटी स्टॉक्स टीसीएस और बैंकिंग शेयर आईसीआईसीआई बैंक का शेयर शामिल हैं। भारी बिकवाली के चलते निवेशकों को सोमवार से अब तक करीब 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

इससे पहले सोमवार को बीएसई 811.68 अंक नीचे 38,034.14 पर और निफ्टी 282.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,222.20 पर बंद हुआ था। कोरोना के बढ़ते प्रकोप और यूरोपीय देशों में दोबारा लॉकडाउन की खबर से बाजार में दूसरे हाफ के बाद भारी बिकवाली रही।

इसके पहले शुक्रवार को भी ग्लोबल मार्केट में बिकवाली रही, जिससे घरेलू बाजार पर दबाव बना। कल बाजार में सबसे ज्यादा गिरने वाले सूचकांकों में निफ्टी मेटल, ऑटो, फार्मा इंडेक्स शामिल रहे। निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर 9 फीसदी तक नीचे गिरकर बंद हुआ था।