MCX पर सोना 404 रुपए सस्ता हुआ, चांदी में भारी गिरावट

0
644

नई दिल्ली। गुरुवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 404 रुपए गिरकर 51,420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 981 रुपए गिरकर 67,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 404 रुपए या 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,420 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 10,142 लॉट के लिए कारोबार हुआ। दूसरी तरफ, दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 393 रुपए या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,595 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 8,192 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 1.09% की गिरावट के साथ 1,949.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 981 रुपए या 1.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,800 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 16,983 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 1.81% की गिरावट के साथ 26.98 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

दिल्ली सर्राफा में चांदी 1,214 रुपये सस्ती, सोना भी टूटा
नयी दिल्ली।अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव बृहस्पतिवार को 608 रुपये टूटा। जबकि चांदी भी 1,214 रुपये कमजोर रही। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक सोना भाव 608 रुपये गिरकर 52,463 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि चांदी 1,214 रुपये घटकर 69,242 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

पिछले सत्र के कारोबार में सोना 53,071 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70,456 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘ दिल्ली सर्राफा हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 608 रुपये टूटा। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली के रुख को दर्शाता है।