रिलायबल इंस्टीट्यूट के 1102 स्टूडेंट्स एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई

0
888

कोटा। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वसनीय रिलायबल इंस्टीट्यूट का जेईई-मेंस का परिणाम बेहतर रहा। संस्था की अनुभवी फैकल्टीज की मेंटोरशिप में अध्ययन कर रहे स्टूडेंट्स ने अच्छी रैंक प्राप्त की तथा जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया।

संस्था के एचओडी मैथ्स आयुष गोयल ने बताया कि रिलायबल इंस्टीट्यूट के अनुभवी फैकल्टीज की टीम ने कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों में स्टूडेंट्स को लगातार दूरसंचार के विभिन्न माध्यमों से मार्गदर्शन जारी रखा। यही कारण है कि तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स का बेहतर परिणाम रहा। संस्था के 3 स्टूडेंट्स ने टाॅप 100 में तथा 9 स्टूडेंट्स ने टाॅप 200 में स्थान प्राप्त किया। इंस्टीट्यूट से जुड़े 1247 स्टूडेंट्स ने जेईई-मेन सितम्बर परीक्षा दी।

इनमें से 1102 स्टूडेंट्स ऐसे रहे जो कि जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किए गए। इसके साथ ही 90.37 पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर से अधिक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 946 रही। इसमें ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में 41 स्टूडेंट्स ऐसे रहे जिन्होंने 90.37 से लेकर 70.24 पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर प्राप्त किया।

वहीं ओबीसी एनसीएल वर्ग के 80 स्टूडेंट्स ऐसे रहे जिन्होंने 90.37 से 72.8887 पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर प्राप्त किया। एससी वर्ग में 27 स्टूडेंट्स ने 90.37 से 50.1760 तथा एसटी वर्ग में 8 स्टूडेंट्स ने 90.37 से 39.0696 पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर प्राप्त किया। संस्था के पांच स्टूडेंट्स ने मैथ्स में तथा 1 स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया।