कोटा। शहर में चल रहा प्लाज़्मा डोनेशन अब प्रदेश के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय होने लगा है। बाहर से काफी लोग फ़ोन करके कोटा में प्लाज़्मा डोनेशन के विषय मे पूछते रहते है। लगातार लोगो मे जोश और जुनून के चलते नए अस्पताल में भर्ती मरीज के तीमारदारों को अब भटकाना नही पड़ रहा, बल्कि लगातार हो रहे डोनेशन से स्थितिया सामान्य हो रही है। कोटा में कोरोना से ठीक होकर आए हर उम्र के लोगो के साथ साथ युवा वर्ग में ज़बर्दस्त उत्साह है। शनिवार को यही जोश एक युवती में देखा गया जो माता पिता की प्रेरणा से प्लाज़्मा डोनाशन करने के लिए आई।
टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता बताते है कि सोशल मिडिया पर व्यापक प्रचार प्रसार के सकारात्मक परिणाम नज़र आने लगे है, शनिवार को कोटा में चल रहे प्लाज़्मा डोनेशन से प्रभावित एक 22 वर्षीय छावनी निवासी बिटिया प्रतीक्षा गुप्ता (B+) ने सोशल मीडिया पर चल रहे संदेश को देखकर माता पिता से प्लाज़्मा डोनेशन की इच्छा जाहिर की। (देखिए वीडियो)
प्रतीक्षा जे डी बी गर्ल्स कॉलेज से Msc के फाइनल ईयर में पढ़ रही है। कुछ दिन पूर्व परिवार में रिश्तेदार को प्लाज़्मा की ज़रुरत पड़ने पर सभी काफी परेशान हुए थे। तब मुश्किल से उपलब्ध हो पाया था। सो प्रतीक्षा ने इस मैसेज को नजरअंदाज नही करके भुवनेश गुप्ता से बात की और पिता कमल गुप्ता व चाचा योगेंद्र गुप्ता के साथ ब्लड बैंक आ गयी। परिवार में बहिन , माता व चाचा भी पोसिटिव आये थे। चाचा योगेंद्र गुप्ता ने भी अपना टेस्ट करवाया व प्लाज्मा डोनेशन का संकल्प किया।
प्रतीक्षा ने बहुत मज़बूत व आत्मविश्वासी होकर प्लाज़्मा डोनेट किया। पिता कमल ने अपनी बिटिया के इस मानवता भरे कार्य पर रुंधे गले से कहा कि वे आज गौरवान्वित महसूस कर रहे है । प्रतीक्षा ने वापस 15 दिन बाद आकर प्लाज्मा डोनेट के संकल्प को दोहराया। इन कार्य मे टीम जीवनदाता के नीतिन मेहता, डॉ प्रियंका सैनी, मनीष माहेश्वरी , प्रतीक अग्रवाल व एडवोकेट महिन्द्रा कुमारी का सहयोग रहा। सभी ने डोनर प्रतीक्षा , उनके पिता व चाचा को टीम द्वारा उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया गया।