Honor 30i स्मार्टफोन लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

0
551

नई दिल्ली।चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर ने नया स्मार्टफोन Honor 30i लॉन्च किया है। फोन में Amoled डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच, ट्रिपल रियर कैमरा और 4,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह कंपनी के ऑनर 30 लाइट स्मार्टफोन का रीब्रैंडेड वर्जन है, जो पिछले साल चीन में लाया गया था। नया स्मार्टफोन फिलहाल रशियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे कब लाया जाएगा इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।

कीमत: ऑनर 30i स्मार्टफोन के 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 17,990 रशियन रूबल (करीब 17,600 रुपये) रखी गई है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- अल्ट्रावाइलिट सनसेट, शिमरिंग टर्क्वॉइज़ और मिडनाइट ब्लैक में आता है।

खासियत: ऑनर 30i स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित मैजिक यूआई 3.1 पर काम करता है। फोन में 6.3 इंच का फुलHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी की रैम और ऑक्टाकोर किरिन 710F प्रोसेसर मिलता है। फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Honor 30i में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-बैंड Wi-Fi, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।