प्लाज्मा डोनेशन में बेहतरीन कार्य के लिए ब्लड बैंक प्रभारी सम्मानित

0
628

कोटा। कोटा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेशन को लेकर हो रहे बेहतरीन कार्य के चलते लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233e2 की रीजन चेयरमैन रजनी गुप्ता व जोन चैयरमैन भुवनेश गुप्ता द्वारा एमबीएस ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. एचएल मीणा को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आगामी समय में स्टॉफ को भी सम्मानित किया जाएगा।

टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि प्लाज्मा डोनेशन को लेकर कोटा शहर में उत्कृष्ट कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कई और लोगों ने प्लाज्मा डोनेशन किया गया। उन्होंने कहा कि टिंबर मार्केट निवासी प्रमोद अग्रवाल (35) बी पॉजिटिव के परिवार में चार लोग पॉजिटिव आए थे। लेकिन सभी ने कोरोना की जंग को जीता और अब दूसरों को भी कोरोना की जंग जीत में सहयोग कर रहे हैं।

सेनेटाइजेशन व मशीन के कार्य के चलते अग्रवाल को करीब चार घंटे प्लाज्मा डोनेशन के लिए इंतजार करना पडा, लेकिन वह जरा भी विचलित नहीं हुए और प्लाज्मा डोनेशन कर सेवा का भाव दिखाया। इसके साथ ही कोटा के ही शुभम साहू (26) एबी पॉजिटिव ने प्लाज्मा डोनेशन कर दूसरों की मदद में आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर टीम जीवनदाता के नितिन मेहता, प्रतीक अग्रवाल, अंकित पोरवाल, पवन गुर्जर का विशेष सहयोग रहा।

कोटा में 85वां डोनेशन
भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कोटा शहर में प्लाज्मा डोनेशन को लेकर टीम जीवनदाता प्रयास कर रही है। ऐसे में लोगों में जागरूकता भी आई है। लोगों को मोटिवेट कर यहां तक लाने के कारण ही लोग प्लाज्मा डोनेशन कर पा रहे हैं, और कोरोना मरीज के उपचार में मदद मिल रही है। गुप्ता ने बताया कि कोटा में अब तक 85 लोग प्लाज्मा डोनेशन कर चुके हैं, जिसमें दूसरे जिले के भी लोग यहां पहुंचे हैं। प्लाज्मा डोनेशन के दौरान लायंस क्लब कोटा टेक्नो द्वारा किए गए सम्मान के अवसर पर लायंस क्लब कोटा टेक्नों की अध्यक्ष निधि गुप्ता, सचिव मुकेश शर्मा, सह सचिव नमीता गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।