MCX पर सोना-चांदी फिसले, जानिए आज के भाव

0
510

नई दिल्ली। शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में गिरावट के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 12 रुपए गिरकर 50,730 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी कमजोर मांग के चलते 7 रुपए गिरकर 66,919 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमतों में गिरावट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 12 रुपए या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,730 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 615 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.21% की गिरावट के साथ 1,941.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में गिरावट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 7 रुपए या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,919 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 15,432 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 0.19% की गिरावट के साथ 26.93 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

गुरुवार को रही थी गिरावट गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 40 रुपए या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,781 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 14,098 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 254 रुपए या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,000 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 15,629 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

दिल्ली सर्राफा में भी दोनों कीमती धातुएं सस्ती
एचडीएफसी सेक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रुपये की बढ़ोतरी के कारण शुक्रवार को सोने की कीमतें 56 रुपये घटकर 51,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की बात करें, तो यह 738 रुपये घटकर 68,371 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि, नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 56 रुपये की मामूली गिरावट आई। वैश्विक बाजार में सोना 1,935 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 26.71 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।