Samsung Galaxy A42 5G और Galaxy Tab A7 की कीमत का खुलासा

0
605

नई दिल्ली। सैमसंग ने इसी हफ्ते अपने गैलेक्सी ए42 5G स्मार्टफोन और गैलेक्सी टैब ए7 टैबलेट से पर्दा उठाया। हालांकि, कंपनी ने इन डिवाइसेज़ की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। अब दक्षिण कोरियाई कंपनी ने एक प्रेज रिलीज के जरिए Samsung Galaxy A42 5G और Galaxy Tab A7 की कीमत, वेरियंट, कलर ऑप्शन और उपलब्धता का खुलासा किया है।

Samsung Galaxy A42 5G: कीमत और उपलब्धता
सैमसंग के मुताबिक, गैलेक्सी ए42 5G स्मार्टफोन जर्मनी में सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। नवंबर से फोन को जर्मनी में ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। गैलेक्सी ए42 5जी ब्लैक, वाइट और ग्रे कलर में आता है। इसकी कीमत 369 यूरो (करीब 32,000 रुपये) है। यह सैमसंग का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है।

Samsung Galaxy A42 5G
सैमसंग ने पुष्टि की है कि गैलेक्सी ए42 5G में 6.6 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू नॉच डिस्प्ले डिजाइन होगी। हैंडसेट में 5000mAh बैटरी दी जीएगी। अभी प्रोसेसर की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए42 5जी में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं।

Samsung Galaxy Tab A7: कीमत और उपलब्धता
गैलेक्सी टैब ए7 में के वाई-फाई ओनली एडिशन की कीमत 233 यूरो (करीब 20,000 रुपये) है। गैलेक्सी टैब ए7 एलटीई वर्ज़न की कीमत 282 यूरो (करीब रुपये) है। दोनों वेरियंट्स डार्क ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर ऑप्शन में मिलेंगे। टैबलेट भी जर्मनी में सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

गैलेक्सी टैब ए7 टैबलेट में 10.4 इंच की बड़ी डिस्प्ले है। यह मेटैलिक बॉडी के साथ आता है और इसके चारों तरफ 5 मिलीमीटर बेज़ल दिए गए हैं। टैबलेट में स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट, 3 जीबी रैम, 64 जीबी तक स्टोरेज, 7040mAh बैटरी दी गई है। बैटरी 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसमें 8 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।