सोना और हुआ सस्ता, चांदी दूसरे दिन भी फिसली, जानिए आज के भाव

0
1000

नई दिल्ली।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना (Gold) 774 रुपये टूटकर 51,755 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी। चांदी (Silver) भी 1,908 रुपये गिरकर 69,176 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 52,529 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का 71,084 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,934 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.24 डॉलर प्रति औंस पर थी।

वायदा कीमतों में भी गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,781 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 40 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,781 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 14,098 लॉट के लिये कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,939.70 डॉलर प्रति औंस रह गया।

कमजोर मांग से चांदी भी पड़ी फीकी
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 254 रुपये की गिरावट के साथ 68,000 रुपये प्रति किग्रा रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 254 रुपये अथवा 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,000 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 15,629 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.35 डॉलर प्रति औंस रह गई।