सुशांत केस: चाबी वाले का खुलासा, कहा- ‘किसी ने कमरे में घुसने नहीं दिया’

0
562

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई फुल एक्शन मोड में है। सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े करीबियों से पूछताछ कर रही है। इस बीच वो चाबी वाला सामने आया है जिसने अभिनेता के निधन के बाद उनके कमरे का ताला तोड़ा था। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने ताला खोलने वाले शख्स को फोन किया था। इस शख्स का नाम मोहम्मद रफी शेख है।

एक चैनल से बातचीत में रफी शेख ने बताया कि उन्हें ये पता ही नहीं था कि ये सुशांत सिंह राजपूत का कमरा है। चाबी वाले ने बताया कि सुशांत के कमरे में कम्प्यूटराइज की (Key) वाला ताला था। इसे तोड़ने के लिए उन्होंने हथौड़ा और छुरे का इस्तेमाल किया। घटना के वक्त वहां चार लोग मौजूद थे। चाबी वाले के मुताबिक ताला तोड़ने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे चले जाने के लिए कहा।

चाबी वाले ने बताया कि ‘मैंने ताला तोड़ा, ताला तोड़ने के बाद मुझे वहां से जाने के लिए कह दिया था। मुझे नहीं पता था कि कमरे के अंदर क्या हुआ था। जैसे ही दरवाजा खुला उन लोगों ने मुझे कुछ देखने ही नहीं दिया। कुछ भी दिखा नहीं। दरवाजा खुलते ही उन लोगों ने बोला- अब आप चले जाओ।’

रफी शेख ने कहा कि ‘उस दिन कोई भी घबराया हुआ नहीं लग रहा था। सभी ये चाह रहे थे कि दरवाजा खुल जाए। उन लोगों को पैसे की कोई टेंशन नहीं थी। उन्हें सिर्फ कमरे का ताला तुड़वाना था। लॉक तोड़ने के बाद मैंने 2000 रुपये लिए थे। मुझे एक घंटे के बाद पता चला था कि वह सुशांत का घर है।’

रफी शेख कहते हैं कि ‘मैं जब घर से जा रहा था तो सुशांत की बहन वहीं थीं। घटना के बाद मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। एक घंटे के बाद पुलिस का कॉल आया कि आप जिधर लॉक तोड़ कर गए हैं, वापस आ जाओ, फिर मैं वापस गया।’