एयरटेल ने बूंदी में एक्सट्रीम फाइबर होम ब्रॉडबैंड लॉन्च की

0
831

बूंदी। एयरटेल ने आज बूंदी में अपने अल्ट्रा-फास्ट ’एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर’ होम ब्रॉडबैंड सेवा के शुभारंभ की घोषणा की। देश में लाखों लोगों के लिए ऑनलाइन शिक्षा, ई-कॉमर्स और वीडियो स्ट्रीमिंग अब न्यू नार्मल हो गई है, इसकी वजह से शेष भारत के साथ ही बूंदी में गुणवत्तापूर्ण होम ब्रॉडबैंड सेवाओं की मांग में वृद्धि देखी गई है।

बूंदी के सभी परिवारों तक विश्व स्तरीय ब्रॉडबैंड सेवा लाने के लिए, एयरटेल ने स्थानीय केबल ऑपरेटरों के साथ साझेदारी की है, जो अपने नेटवर्क के माध्यम से इन सेवाओं की गहरी पहुंच सुनिश्चित करेगा। अपने अत्याधुनिक नेटवर्क के साथ एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर घरों में इससे कनेक्टेड सभी स्क्रीन और डिवाइस के लिए वाई-फाई पर 300 Mbps तक की डाउनलोड और अपलोड स्पीड वाले वैल्यू-पैक ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश करेगी। हाई स्पीड डेटा की यह सुविधा एयरटेल के कस्टमर केयर और बेहतर नेटवर्क की सुनिश्चितता के साथ पेश की जा रही है।