कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से घर लौटे अमिताभ बच्चन

0
947

मुंबई। बॉलिवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर आ चुके हैं। तीन सप्ताह से अधिक समय तक मुंबई के नानावटी अस्पताल में रहने के बाद रविवार को उन्हें छुट्टी मिल गई है। बिग बी के अस्पताल से डिस्चार्ज होने की जानकारी उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी है। वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर ट्वीट किया है।

अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘शुक्र है कि मेरे पिताजी का हाल ही में हुआ कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया और वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वह अब घर पर हैं और आराम कर रहे हैं। आप सभी की प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए धन्यवाद।’

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मेरा कोविड टेस्ट निगेटिव रहा। मैं डिस्चार्ज हो चुका हूं। मैं घर में ही क्वॉरंटीन रहूंगा। भगवान का शुक्र है, मां बाबू जी का आशीर्वाद, मेरे करीबियों, दोस्तों और फैंस की प्रार्थनाएं… साथ ही नानावती अस्पताल के स्टाफ की अच्छी देखभाल से ये दिन देखने को मिला।’

बता दें कि अमिताभ बच्चन को बीती 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके साथ अभिषेक बच्चन को भी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अभिषेक को अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है।

बताते चलें कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 12 जुलाई पूरी बच्चन फैमिली और स्टाफ का टेस्ट कराया गया। जिसमें ऐश्वर्या रॉय बच्चन और उनकी बेटी में कोरोना के लक्षण मिले लेकिन उनके होम क्वॉरंटीन कर दिया गया था लेकिन 17 जुलाई को तकलीफ बढ़ने पर दोनों के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसके बाद 27 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। बच्चन फैमिली में सिर्फ जया का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था। वहीं, अमिताभ बच्चन के चार बंगलों को सील कर दिया गया था।