कोटा । पुरुषार्थ भवन में आयोजित एक बैठक में आज कोटा वेयरहाउस ओनर्स एसोसिएशन का गठन किया। जिसमें कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, दीएसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल ,हाड़ोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गणपत लाल शर्मा को सर्व सम्मति से सलाहकार बोर्ड का निदेशक बनाया।इस मौके पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष देवकीनंदन बिरला, महासचिव विकास जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद फतेहपुरिया, कोषाध्यक्ष विपिन जैन को बनाया गया।
दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष मित्तल ने बताया कि कोटा में 5 वर्षों से बंद हो रहे उद्योगों के चलते कई उद्यमियों ने अपनी रोजी रोटी के लिए उद्योगों को वेयर हाउस के रूप में परिवर्तन कर दिया। अब बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते यह व्यवसाय भी भारी परेशानियों के दौर से गुजर रहा है उसके चलते सभी सदस्यो ने इस व्यवसाय को गति देने एवं समस्या रहित बनाने के लिए कोटा वेयरहाउस ओनर्स एसोसिएशन का गठन किया।