सैमसंग के 5 स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानें नई कीमत

0
749

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने पिछले एक हफ्ते में कई स्मार्टफोन की कीमत घटाई है। इसमें कंपनी के फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip से लेकर, गैलेक्सी Note 10 Lite और गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन शामिल हैं। इसमें कंपनी के अलग-अलग रेंज वाले स्मार्टफोन्स हैं। ये स्मार्टफोन 16 हजार से 1,16,000 तक की कीमत वाले हैं। तो आइए जानते हैं स्मार्टफोन की ज्यादा डीटेल्स और नई कीमत-

Galaxy Z Flip के दाम 7 हजार घटाए
सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत में 7 हजार रुपये की कटौती कर दी है। फोन की कीमत पहले 1,15,999 रुपये थी, जो अब घटकर 1,08,999 रुपये रह गई है। फोन की खासियत इसमें दिए गए दो डिस्प्ले हैं। प्राइमरी डिस्प्ले 6.7 इंच का और सेकंडरी डिस्प्ले 1.10 इंच का है। इसमें 12MP + 12MP का रियर कैमरा सेटअप और 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

4 हजार सस्ता हुआ गैलेक्सी Note 10 Lite
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमत 4000 हजार रुपये कम की गई है। कटौती के बाद अब फोन के 6 GB रैम मॉडल को 37,999 रुपये और 8 जीबी रैम मॉडल को 43,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले, 12MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 32MP का फ्रंट कैमरा और 4,500mAh की बैटरी मिलती है।

गैलेक्सी A-सीरीज के तीन फोन भी सस्ते
कंपनी ने इसके अलावा गैलेक्सी A51, गैलेक्सी A31 और गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन की कीमत भी घटाई है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 के टॉप वेरियंट की कीमत 1000 रुपये घटाई गई है। अब इस फोन के 8जीबी रैम मॉडल को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A31
वहीं, गैलेक्सी ए31 की कीमत में 1000 रुपये घटाए गए हैं। यह फोन एक ही वेरिंयट (6GB + 128GB) में आता है, जिसे अब 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A21s के बेस मॉडल (4GB + 64GB) की कीमत 500 रुपये और टॉप मॉडल (6GB + 64GB) की कीमत 1000 रुपये घटाई गई है। फोन के बेस मॉडल अब 15,999 रुपये और टॉप मॉडल 17,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।