कोटा। शहर में मंगलवार को 17 और नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जिससे यह आंकड़ा बढ़कर के अब 1413 पर पहुंच गया है। शहर में कोरोना अभी तक 35 व्यक्तियों की जान ले चुका है।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि एक बार फिर सेंट्रल जेल में 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही इंदिरा गांधी नगर, खेड़ली फाटक, आरके पुरम, पूनम कॉलोनी, कैथूनीपोल, पाटन पोल, इंदिरा कॉलोनी, विवेकानंद नगर, कुन्हाड़ी, सब्जी मंडी सांगोद में भी कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बूंदी में 11 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं वही बारां में 8 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
अब हर रविवार को कोटा में लॉकडाउन
शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर बिगड़ रहे हालातों को लेकर जिला कलक्टर ने निर्णय लिया गया कि रविवार को लॉकडाउन रहेगा। अन्य दिनों में रात 8 बजे तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने होंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए इसे लागू किया गया है और आगामी समय में कोरोना की स्थिति को देखकर निर्णय किया जाएगा।