सोना फिर हुआ महंगा, चांदी सस्ती, जानिए आज का रेट

0
877

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक मांग के कारण आज सोने की कीमत (Gold Price Today) में गिरावट आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 31 रुपये की तेजी आई जबकि चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 51 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज को सोने का भाव 31 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 49,916 रुपये पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 49,947 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी भी 51 रुपये की गिरावट के साथ 53948 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में एक किलोग्राम चांदी का भाव 53,999 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1809 डॉलर प्रति औंस और चांदी 19.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

वायदा बाजार में भी गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण व्यापारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 0.05 प्रतिशत की हानि के साथ 48,944 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 23 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,944 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

इसमें 8,059 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोना के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 87 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,500 लॉट के लिये कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.03 प्रतिशत की हानि के साथ 1,809.50 डॉलर प्रति औंस रह गया।