कोटा में सबसे पहले डॉ. साकेत गोयल करेंगे प्लाज्मा डोनेशन

0
727

कोटा। कोरोना से पीडि़त गंभीर रोगियों के उपचार के लिए कोटा में प्लाज्मा थैरेपी शुरू होगी। अब कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों ने प्लाज्मा डोनेट करने की पहल की है। कोरोना से रिकवर हो चुके शहर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. साकेत गोयल ने खुद प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा प्रकट की है।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कोरोना से नेगेटिव हो चुके लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है। राज्य में करीब 47 रोगियों का उपचार इस पद्धति से किया जा चुका है।
कोटा में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को अधिकारियों से फीडबैक लिया।

धारीवाल ने कोरोना संक्रमण के बाद नेगेटिव हुए लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की। धारीवाल ने कहा, प्लाज्मा डोनेट करके गंभीर संक्रमित रोगियों के उपचार में मदद की जा सकती है। उन्होंने कहा, कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।

हाड़ौती विकास मोर्चा ने प्लाज्मा डोनेट करवाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। मोर्चा के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने बताया कि इस अभियान में एलन परिवार भी आगे आया है। इसके तहत प्लाज्मा डोनर्स को घर से लाने व प्लाज्मा डोनेट करने के बाद घर पहुंचाने की जिम्मेदारी एलन परिवार वहन करेगा।

अभियान को लेकर मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने एमबीएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना से रविवार को मुलाकात की। इस मीटिंग में तय किया गया कि प्लाज्मा डोनर का पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मरीजों से प्लाज्मा लिया जाएगा।