नई Honda City भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

0
918

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने बुधवार को भारत में 2020 होंडा सिटी लॉन्च की है। नई होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये है और यह 14.64 लाख रुपये तक जाती है। यह दिल्ली में कार के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। पांचवीं जेनरेशन वाली 2020 सिटी सेडान V, VX और ZX इन तीन वेरियंट्स में आई है। नई होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कंपनी, फिलहाल पांचवीं जेनरेशन वाली होंडा सिटी और इससे पिछले वाले मॉडल दोनों को ही बेचेगी।

पेट्रोल वेरियंट का इतना रहेगा माइलेज
होंडा सिटी का पेट्रोल वेरियंट 1.5L i-VTEC इंजन से पावर्ड होगा और यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होगी। 6,000 rpm पर इंजन 121PS का पावर और 4,300 rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वाली नई होंडा सिटी का मैन्युअल वेरियंट 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। कंपनी का दावा है कि CVT वेरियंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

24.1kmpl का माइलेज देगा डीजल वेरियंट
वहीं, सिटी सेडान का डीजल वेरियंट 1.5L i-DTEC इंजन से पावर्ड होगा और यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। 3,600 rpm पर इंजन 100 PS का पावर और 1,750 rpm पर 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि डीजल वेरियंट 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। होंडा का कहना है कि एलेक्सा रिमोट कनेक्टिविटी फीचर के साथ यह सेडान भारत की पहली कनेक्टेड कार है। कार में टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट (TCU) के साथ नेक्स्ट जेनरेशन होंडा कनेक्ट दिया गया है।

इंडियन मार्केट में इनसे होगा मुकाबला
पिछले मॉडल के मुकाबले 2020 होंडा सिटी में डिजाइन के मामले में कई बदलाव किए गए हैं। अपने सेगमेंट में यह सबसे लंबी (4,549mm) और चौड़ी (1,748mm) है। इसे ASEAN NCAP 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। अगर दूसरे फीचर्स की बात करें तो नई होंडा सिटी सेडान में इलेक्ट्रिक सनरूफ, फुल LED हेडलैंप, LED टेल लाइट्स, 17.7 cm का HD फुल कलर TFT मीटर, लेनवॉच कैमरा और वीकल स्टेबिलिटी असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

कंपनी ने जून के आखिरी हफ्ते में इसकी प्री-बुकिंग शुरू की थी। डीलरशिप के अलावा कंपनी के Honda From Home प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। इंडियन मार्केट में इस मिडसाइज सेडान का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, ह्यूंदै वरना, फोक्सवैगन वेंटो, स्कोडा रैपिड और टोयोटा यारिस से होगा।