CBSE 10 वीं कक्षा परीक्षा परिणाम: पलक ने बढ़ाया कोटा का मान

0
2286

कोटा। सोफिया गर्ल्स स्कूल की छात्रा पलक विजय ने सीबीएसई 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में से 500 अंकों में से 497 अंक पाकर 99.4% अंक प्राप्त कर कोटा का नाम बढ़ाया है। पलक विजय कोटा टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार विजय की सुपुत्री है।

छात्रा पलक विजय सोफिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल वल्लभ नगर में अध्यनरत है। नियमित 3 घंटे तक पढ़ना, म्यूजिक सुनना, पढ़ाई का कोई खास टाइम टेबल नहीं, जब मन करे जब पढ़ लो स्कूल के अलावा अन्य किताबों को पढ़ने का क्रम रहा जारी। पलक ने डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की है।