कोटा में कोरोना का आंकड़ा 810 के पार, आज 9 और संक्रमित

0
458

कोटा। शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को आई रिपोर्ट में 50 वर्षीय मंडाना निवासी व्यक्ति की मौत हो चुकी है। अब तक कोटा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 28 पर पहुंच चुका है। वही 9 और कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं। कोटा में अब तक कुल 813 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि 32 वर्षीय 54 वर्षीय व 63 वर्षीय पुरुष निवासी खाई रोड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वही 49 वर्षीय पुरुष बालाकुंड, सेहतपुरा निवासी 28 वर्षीय महिला एवं वांबे योजना अनंतपुरा निवासी 30 वर्षीय पुरुष अनंतपुरा निवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खतौली निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग जयपुर में पॉजिटिव मिला। जबकि कोटा में अशोका कॉलोनी वल्लभनगर में 11वर्षीय बालिका भी कोरोना पॉजिटिव मिली है।