मुंबई। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 195.08 अंक यानी 0.54 फीसदी ऊपर 36524.09 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.51 फीसदी यानी 54.70 अंकों की बढ़त के साथ 10760.45 के स्तर पर खुला।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एचडीएफसी, विप्रो, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, ग्रासिम, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और यूपीएल के शेयर बढ़त पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, गेल, इंफ्राटेल, आईओसी, बीपीसीएल और सन फार्मा के शेयर गिरावट पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे लाल निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा और ऑटो शामिल हैं। प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट सपाट पर था। सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 28.98 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के बाद 36357.99 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 67.50 अंक यानी 0.63 फीसदी ऊपर 10773.30 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। जबकि इससे पहले लगातार पांच दिनों से सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त देखी जा रही थी। कल सेंसेक्स 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 345.51 अंक नीचे 36329.01 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.87 फीसदी गिरकर 93.90 अंक नीचे 10705.75 के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार को सपाट स्तर पर खुला था बाजार
बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी। सेंसेक्स 17.10 अंक यानी 0.05 फीसदी नीचे 36657.42 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.05 फीसदी यानी 5.80 अंकों की बढ़त के साथ 10805.45 के स्तर पर खुला था।