नई दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों के दौरान Tata Motors (टाटा मोटर्स) भारतीय कार बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत बनाने में जुटी हुई है और ज्यादा से ज्यादा नए प्रॉडक्ट ला रही है। पिछले साल, उन्होंने बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Harrier (हैरियर) को लॉन्च किया था और इस साल, उन्होंने अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक कार Altroz (अल्ट्रोज) को उतारा।
उन्होंने इस साल अपनी लाइन को भी अपडेट किया और नए बीएस6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाया। कंपनी ने Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Tigor (टिगोर) और Tiago (टियागो) को भी फेसलिफ्ट वर्जन के साथ पेश किया और यहां तक कि हैरियर को अपडेटेड फीचर्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक अब टाटा मोटर्स एक MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) (एमपीवी) लॉन्च करने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स अब बाजार में एक एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो इस सेगमेंट में Maruti Ertiga (मारुति अर्टिगा) और Mahindra Marazzo (महिंद्रा मराजो) जैसी कारों को टक्कर देगी। उम्मीद है कि टाटा इस साल अपनी माइक्रो एसयूवी Hornbill (हॉर्नबिल) के लॉन्च के बाद इस पर काम करना शुरू कर देगी। हॉर्नबिल इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किए गए HBX कॉन्सेप्ट पर आधारित है।
टाटा मोटर्स इस नई एमपीवी में ALFA प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी इस प्लेटफॉर्म को पहले से ही अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज में उपयोग कर रही है। ALFA प्लेटफॉर्म की खासियत यह है कि यह कई तरह के बॉडी स्टाइल जैसे हैचबैक, कॉम्पैक्ट SUV, MPV, सेडान और अलग-अलग सीटिंग स्टाइल के लिए आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है। इससे टाटा को बहुत समय और ऊर्जा बचाने में मदद मिलेग, क्योंकि उन्हें एक नया प्लेटफॉर्म बनाना होगा। HBX SUV या हॉर्नबिल में भी इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है।
टाटा इस प्लेटफॉर्म पर आधारित कुछ अन्य कारों पर भी काम कर रही है, और उनमें से एक सेडान कार होने की संभावना है। मारुति एर्टिगा के मुकाबले में आनेवाली टाटा मोटर्स की एमपीवी में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। इसे टाटा नेक्सन और अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक में पहले भी देखा जा चुका है। यह इंजन उतना पावर जेनरेट करेगा जैसा कि नेक्सॉन कॉम्पैक्ट SUV में करता है। नई एमपीवी कार में पेट्रोल इंजन मिलेगा या नहीं, इसकी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है।
टाटा मोटर्स इस साल के आखिर तक या अगले साल की शुरुआत में HBX माइक्रो एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। टाटा इस साल के आखिर तक अपनी आनेवाली एमपीवी की टेस्टिंग शुरू कर सकती है। उम्मीद है कि इसे एमपीवी कार को 2022 में बाजार में उतारा जा सकता है।
आगे पढ़ें