इंदौर बाजार/ सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल में तेजी

0
539

इंदौर। स्थानीय खाद्य तेल बाजार में बुधवार को सोयाबीन रिफाइंड तीन रुपये एवं पाम तेल के भाव में दो रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी मंगलवार की तुलना में दर्ज की गई। आज कपास्या खली 25 रुपये प्रति 60 किलोग्राम महंगी बिकी।

तिलहन सरसों 4050 से 4125 रायडा 3900 से 3950 रुपये प्रति क्विंटल। तेल मूंगफली तेल इंदौर 1350 से 1370, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 818 से 820, सोयाबीन साल्वेंट 765 से 770, पाम तेल 815 से 817 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली कपास्या खली इंदौर 1475, कपास्या खली देवास 1475, कपास्या खली उज्जैन 1475, कपास्या खली खंडवा 1455, कपास्या खली बुरहानपुर 1455,कपास्या खली अकोला 2125 रुपये प्रति 60 किलो बोरी।