कोटा। शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दूसरी और मौतों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जिसमें एक पुरुष व एक महिला है। अब तक कोटा में 26 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। बुधवार को आई रिपोर्ट में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि 50 वर्षीय पुरुष, 10 वर्षीय बालक व 40 वर्षीय महिला निवासी छावनी कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके साथ ही 5 वर्षीय बालक, वर्षीय पुरुष व 2 वर्ष की बालिका कुन्हाड़ी निवासी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।
डडवाडा निवासी 50 वर्षीय पुरुष, श्रीपुरा निवासी 27 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवक निवासी बजरंग कॉलोनी, 28 वर्षीय पुरुष निवासी तलवंडी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शहर में अब आंकड़ा 765 पर पहुंच गया है।