Samsung Galaxy A51, Galaxy A71 में आए नए फीचर्स

0
911

नई दिल्ली। Samsung Galaxy A51 और Samsung Galaxy A71 स्मार्टफोन्स में कंपनी ने नए फीचर जारी किए हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस20 कंपनी का फ्लैगशिप फोन है और अब इसके कुछ फीचर्स गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 में भी मिलेंगे। इन फीचर्स में सिंगल टेक, माय फिल्टर्स, नाइट हाइपरलैप्स, क्विक शेयर और प्रो मोड फंक्शनालिटीज शामिल हैं। इस बीच, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने गैलेक्सी ए51 व गैलेक्सी ए71 के नए कलर वेरियंट भी लॉन्च किया है।

एक ब्लॉग पोस्ट में सैमसंग ने बताया कि गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए51 में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए ‘गैलेक्सी एस20’ वाले फीचर्स मिलेंगे। मई में गैलेक्सी ए51 को ऐंड्रॉयड-10 बेस्ड वनयूआई 2.1 अपडेट जारी किया था। हालांकि, स्मार्टफोन में तब अडवांस फीचर्स जैसे सिंगल टेक, क्विक शेयर जैसे फीचर्स नहीं आए थे। इसके बाद सैमसंग के इस फोन में पिछले महीने ये फीचर्स मलेशियाई यूजर्स के लिए आने लगे थे। नए फीचर्स फर्मवेयर A515FXXU3BTF4 के साथ आए हैं। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए71 में अभी वनयूआई 2.1 अपडेट आना बाकी है। लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अब इन नए फीचर्स के रोल आउट होने की उम्मीद है।

गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 में आए नए फीचर्स
सैमसंग ने ऐलान किया है कि गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 यूजर्स अब गैलेक्सी एस20 के कई फंक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें मैनुअल फोकस और प्रो मोड के साथ शटर स्पीड कंट्रोल शामिल हैं। यूजर्स Single Take फीचर के जरिए एक साथ कई कैमरा मोड में फोटो खींच सकते हैं।

नाइट हाइपरलैप्स के साथ यूजर्स ‘क्रिएटिव’ सनसेट फोटोज कैप्चर कर सकते हैं। इसके अलावा My Filters के साथ अपने फिल्टर भी क्रिएट कर सकते हैं। यूजर्स Quick Share मोड का इस्तेमाल करके फोटोज, म्यूजिक और विडियोज़ को फटाफट शेयर कर सकते हैं। गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 में क्लीन व्यू, क्विक ड्रॉप, ऐनहेंस्ड कीबोर्ड और गैलरी व क्विक पैनल फीचर भी आ गए हैं।

नया कलर वेरियंट
गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 को एक नए कलर वेरियंट हेज़ क्रश सिल्वर में भी लॉन्च किया गया है। अभी नए कलर वेरियंट की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिली है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 को भारत में जनवरी में ब्लैक प्रिज्म क्रश, ब्लू और वाइट कलर में लॉन्च किया गया था। हाल ही में सैमसंग ने इस फोन पर ऑफर्स का ऐलान किया था। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 25,250 रुपये से शुरू होता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए71 को फरवरी में प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश ब्लू और प्रिज्म क्रश सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया था। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 32,999 रुपये हैं।