कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में मंगलवार को लहसुन की आवक 8000 कट्टे एवं ।अन्य जिंस की आवक लगभग 40 हजार बोरी की रही। कमजोर उठाव से गेहूं 10 रुपये मंदा रहा, जबकि चना 25 रुपये टूट गया। वायदा तेज रहने के बावजूद स्टाकिस्टों का समर्थन नहीं मिलने से धनिया 100 रुपये प्रति क्विंटल ढीला रहा। जिंसों के भाव इस प्रकार रहे –
गेहूं लस्टर 1660 से 1690 रुपये, गेहूं मिल 1700 से 1725 रुपये, गेहूं टुकडी 1725 से 1800 रुपये, लोकवान 1700 से 1740 रुपये,ज्वार 2000 से 4500 रुपये, मक्का 1100 से 1300 रुपये, जौ 1200 से 1500 रुपये, धान सुगन्धा 1650 से 2301रुपये,धान पूसा 2500 से 2850 रुपये, धान (1509) 1800 से 2301रुपये,धान (1121) 2400 से 2885 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
सोयाबीन 2500 से 3800 रुपये, सरसो 4000 से 4441रुपये, अलसी 4000 से 4500 रुपये, ग्वार 2500 से 3200 रुपये, मैथी पुरानी 2800 से 4000 रुपये,नई 3800 से 4400 रुपये, मसूर 4000 से 5200 रुपये, चना 3600 से 3851रुपये, उड़द 2000 से 5000 रुपये,धनिया काला 3600 से 4300 रुपये,धनिया बादामी 5000 से 5200 रुपये, धनिया रंगदार 5300 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 2000 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।