कोटा। एयरटेल प्लेटिनम मोबाइल उपभोक्ता अब अपने स्मार्ट फोन और अन्य यंत्रों पर बेहतर गति वाला 4G डाटा स्पीड का लाभ उठा सकेंगे। एयरटेल ने आज अपने प्लैटिनम ग्राहकों के लिए प्रायोरिटी 4G नेटवर्क को लॉन्च किया हैे। एयरटेल ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया है जिससे प्लेटिनम मोबाइल ग्राहकों को नेटवर्क पर वरीयता प्राप्त होगीे इसके परिणाम स्वरूप सभी प्लेटिनम ग्राहक तेज 4G गति का लाभ उठा सकेंगे।
एयरटेल थैंक्स प्रोग्राम के अंतर्गत पोस्टपेड मोबाइल प्लान वाले सभीे प्लेटिनम ग्राहकों का विशिष्ट सेवा के लिए नामित किया गया है और ये सभी एयरटेल थैंक्स एप पर अनुकूलित प्लेटिनम यूआई समेत अन्य कई चुनिन्दा सेवाओं का लाभ उठाते हैें वैश्विक विशेषज्ञों द्वारा एयरटेल को सर्वश्रेष्ठ विडियो प्रदान करने के लिए लगातार मूल्यांकित किया गया हैे।
प्रायोरिटी 4जी नेटवर्क का लॉन्च प्लेटिनम ग्राहकों के लिए डिजिटल अनुभव को और बेहतर बनाएगा।भारती एयरटेल के सीएमओ शाश्वत शर्मा ने कहा, कि अपने प्लेटिनम मोबाइल ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स प्रोग्राम के अंतर्गत विशिष्ट सेवा प्रदान कर सकेें और इसी के माध्यम से उन्हें वो अतिरिक्त सेवा अपने 4जी नेटवर्क पर तेज गति के सहित प्रदान करेंगे।