मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर आखिर आज जारी हो गया है। DisneyPlus Hotstar ने अपने ऑफिशियल You Tube Channel इसे रिलीज किया। इस ट्रेलर का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और एक विश्व रेकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर यूट्यूब पर सिर्फ 98 मिनट में 1 मिलियन लाइक्स पार करने वाला दुनिया का पहला विडियो बन गया है। खबर लिखे जाने तक ट्रेलर को 5 घंटे में 2.7 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं।
डिज्नी हॉटस्टार पर इस फिल्म को 24 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। दिल बेचारा का डायरेक्शन मुकेश छाबरा ने किया है। मुकेश बॉलीवुड में सुशांत के अच्छे दोस्त बताए जाते हैं। एक डायरेक्टर के रूप में यह उनकी पहली ही फ़िल्म है। यह फिल्म बहुत पहले प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन MeToo मूवमेंट के चलते इसकी रिलीज अटक गई थी।
इसमें मुकेश का नाम सामने आया था। अब चूंकि कोरोना के चलते सिनेमाघर बंद हैं, इसलिए फिल्म को सीधे OTT प्लेटफार्म पर प्रदर्शित किया जा रहा है। सुशांत के फैन्स की यह इच्छा थी कि फिल्म को सिनेमा में प्रदर्शित किया जाए। आज ट्रेलर रिलीज होने के बाद मुकेश ने भी एक ट्वीट करके कहा कि दो साल से इस पल का इंतजार था। अब यह पूरा होने जा रहा है।
Dil Bechara Trailer की शुरुआत एक लाइन से होती है जो हम सभी ने खूब सुनी है और वो ये कि एक था राजा, एक थी रानी दोनों मर गए और खत्म कहानी । सुशांत (Sushant) का कैरेक्टर फिल्म में काफी चुलबुला सा है, लेकिन उनकी स्माइल देखकर आप इमोशनल हो सकते हैं। ट्रेलर (Trailer) में एक लाइन आती है जो आपके दिल को छू जाएगी और वो ये कि जन्म कब लेना और कब मरना, वो हम डिसाइड नहीं कर सकते, लेकिन कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं।