कोटा में जल्द शुरू होंगे कोचिंग संस्थान: ओम बिरला

0
1074
कोटा में जनसुनवाई करते लोकसभा स्पीकर ओम बिरला।

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को अपने कोटा प्रवास के दौरान जनसमस्याएं सुनी और समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कोचिंग कोटा की लाइफ लाइन है। इससे जिले के छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े व्यापारियों तक सभी का आर्थिक पक्ष जुड़ा हुआ है। वे प्रयास कर रहे हैं कि गाइड लाइन के तहत जल्द से जल्द कोचिंग संस्थान शुरू हो। जिससे शिक्षा नगरी के व्यापार को संबल मिल सके।

लोग बड़ी तादाद में अपनी समस्याएं लेकर लोकसभा अध्यक्ष के कैंप ऑफिस पहुंचे थे। बिरला ने कहा कि जब भी उनका कोटा आना होता है लोग अपनी समस्याओं से उन्हें रूबरू करवाते है और वे जितना जल्द हो वे लोगों की समस्याओं का निराकरण करवाने का प्रयास करते हैं। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि चाईना को लेकर केन्द्र की सरकार हर मोर्चे पर सक्षम है। हम सैन्य मोर्चे पर भी सक्षम है और उत्पादन तथा आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने में भी सक्षम है।