कोटा। मंगलवार को पॉजिटिव आए मरीजों में एक 17 वर्षीय बालिका भी शामिल है, जो 10वीं की स्टूडेंट है और परीक्षा देने के लिए सेंटर पर गई थी। बालिका के पॉजिटिव आने की सूचना पर चिकित्सा विभाग ने उसकी लाइन लिस्टिंग बनाई है। जिसमें सामने आया कि बालिका गोविंद नगर निवासी है और वह राजकीय स्कूल इंदिरा गांधी नगर में दसवीं की छात्रा है।
सूचना मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया और उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए सेंटर पर आए सभी बच्चों को परीक्षा केंद्र पर ही रुकने को कहा है। साथ ही सभी को होम क्वॉरेंटाइन भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि छात्रा की बहन भी पहले पॉजिटिव आ चुकी है।
मेडिकल विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह सात नए पॉजिटिव सामने आए। इनमें महावीर नगर सेकंड से 41 वर्षीय पुरुष व एक महिला पॉजिटिव पाई गई है। शिवपुरा से एक युवक, गोविंद नगर से किशोरी, संजय गांधी नगर से एक महिला, सकतपुरा से पुरुष, चंबल कॉलोनी से किशोर पॉजिटिव पाया गयाा है। कोटा में कुल आंकड़ा 663 तक पहुंच चुका है। अभी तक शहर में कोरोना से 23 जनों की मौत हो चुकी है।