लाल निशान में बंद हुए बाजार, 45 अंक गिरा सेंसेक्स

0
846

मुंबई. आज सुबह हरे निशान में खुले भारतीय शेयर बाजार अंतिम एक घंटे में बिकवाली के कारण गिरकर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई 45.72 अंक गिरकर 34,915.80 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 5.20 पॉइंट लुढ़ककर 10,307.20 पर बंद हुआ। इस बिकवाली के कारण बीएसई-30 में 17 कंपिनयों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

सुबह के कारोबारी सत्र में बीएसई-30 में 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बीएसई-30 में पावर ग्रिड के शेयर सबसे ज्यादा 2.08 फीसदी गिरकर बंद हुए। वहीं नेस्ले इंडिया 2.63 फीसदी के साथ टॉप गेनर रही। बीएसई में हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा 199.70 अंकों की गिरावट रही।

सोमवार को भी भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई ) 209 अंकों की गिरावट के साथ 34.961.52 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 70 पॉइंट लुढ़ककर 10,312.40 अंकों पर बंद हुआ था।

बीएसई में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी

बैंकबढ़त (% में)
आरबीएल बैंक2.06
एक्सिस बैंक1.99
आईसीआईसीआई बैंक1.91
इंडसइंड बैंक1.69
सिटी यूनियन बैंक1.61
एसबीआई1.56
फेडरल बैंक1.36
कोटक महिंद्रा बैंक0.23