सेंसेक्स 244 अंक गिर कर 34,927 पर खुला, ट्रेडिंग के दौरान 430 अंक फिसला

0
738

मुंबई। वैश्विक स्तर कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में रही गिरावट का असर आज घरेलू बाजारों पर भी दिखा। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 244.32 अंकों की गिरावट के साथ 34926.95 अंकों पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72 अंकों की गिरावट के साथ 10,311.95 अंकों पर खुला। ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 430 अंक गिरकर 43,741.17 पर और निफ्टी 99.80 पॉइंट गिरकर 10.283 पर कारोबार कर रहे हैं।

गिरावट के साथ बंद हुए थे अमेरिकी बाजार
कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ने के कारण शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 730.05 अंक गिरकर 25,015.55 पर बंद हुआ था। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 74.71 अंक गिरकर 3009.10 अंक पर बंद हुआ था।