रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में धनिया की आवक 7000 बोरी की रही और लिवाली अच्छी रहने से भाव 50 से 100 रुपए ऊंचे रहे। कारोबारी सूत्रों के अनुसार तेजी मुख्यतः बढ़िया बादामी, व ईगल मालो में रही। जिसमे लेवाल व लेवाली भी ज्यादा रही तथा बाजार 100 रुपये क्विंटल तेज रहे। वही हल्के चालू क्वालिटी के तथा पुराने मालो में बाजार कहीं समान तो कहीं 50 रुपये क्विंटल की तेजी के साथ बने रहे।
सूत्रों का कहना है कि बाजार धनिये में पिछले एक हफ्ते में 400 से 500 रुपये क्विंटल तक तेज हो गए हैं। आगे भी मजबूत डिमांड व बढे हुए भावो में धनिये में मजबूत पकड़ को देखते हुए और अधिक तेजी की संभावना बन सकती है। भाव इस प्रकार रहे –
धनिया बादामी 4850 से 5150 रुपये, ईगल 5200 से 5450 रुपये, स्कुटर 5500 से 5800 रुपये, चालू रंगदार 6000 से 7400 रुपये, बढ़िया रंगदार 7800 से 9000 रुपये, एक्स्ट्रा ग्रीन 9500 से 12500 रुपये प्रति क्विंटल।