दिल्ली बाजार/ सस्ते तेलों का आयात बढ़ने से सोयाबीन तेल गिरा

0
617

नई दिल्ली। वायदा कारोबार में सटारियों के भाव तोड़े जाने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों दाना और सरसों तेल की कीमतों में हानि दर्ज हुई।मलेशिया में तेजी और बाजार की मांग के कारण सीपीओ एक्स कांडला, पामोलीन और सोयाबीन तेल में सुधार का रुख रहा। मांग के समर्थन के अभाव में मूंगफली तेल पूर्व के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को विदेशों से सस्ते तेलों का आयात बढ़ने के कारण NCDEX में सोयाबीन जुलाई डिलीवरी का भाव इस कदर टूटा कि निचला सर्किट ब्रेकर लगाना पड़ा। सोयाबीन तेल का भाव 3,750 रुपये प्रति क्विन्टल तक नीचे चला गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय मांग कमजोर रहने से मूंगफली दाना और मूंगफली तेल कीमतों में स्थिरता रही।

मलेशिया में तेजी तथा स्थानीय मांग के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार आया। सूत्रों ने कहा कि अगले महीने पाम तेल का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है और सस्ते आयात से बाजार के पटने का खतरा है इसलिए सरकार को पाम तेल, सोयाबीन डीगम और सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क में वृद्धि करने की ओर ध्यान देना होगा। सूत्रों ने बताया कि लॉकडाऊन में ढील के उपरांत होटल व रेस्तरां की मांग बढ़ने से पामोलीन व पाम तेल कीमतों में सुधार रहा। मंगलवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,650- 4,700 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,895 – 4,945 रुपये। वनस्पति घी- 995 – 1,100 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,005 – 2,055 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 9,950 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,610 – 1,755 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,680 – 1,800 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 – 13,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,950 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,800 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 7,880 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,000 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,700 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,450 रुपये। पामोलीन कांडला- 7,650 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,000- 4,025 लूज में 3,800–3,825 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।