नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने लॉकडाउन के दौरान देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए टेलिकम्युनिकेशन टैरिफ (65वां संशोधन) ऑर्डर 2020′ जारी किया है। इस ड्राफ्ट के तहत अब यूजर्स बिना किसी लिमिट के 100 से अधिक एसएमएस मुफ्त में दूसरे यूजर्स को भेज सकेंगे।
वहीं, ट्राई ने कहा है कि हमने विशिष्ट प्रावधान को खत्म कर दिया है, जिसमें टेलीकॉम कंपनियां उपभोक्ताओं से 100 एसएमएस के बाद प्रत्येक मैसेज पर 50 पैसे वसूलती थी। ट्राई के इस फैसले के बाद अब टेलीकॉम कंपनियां आने वाले समय में उपभोक्ताओं को एक दिन में 100 से अधिक एसएमएस दे सकती हैं।
इससे पहले टेलीकॉम कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को एक दिन में 100 एसएमएस की सुविधा देती थी। यदि यूजर्स इस लिमिट को जल्दी खत्म कर देते थे, तो कंपनियां उनसे हर एक एसएमएस पर 50 पैसे वसूलती थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्राई ने साल 2012 में 100 एसएमएस के बाद 50 पैसे चार्ज वसूलने के नियम को लागू किया था। इस पर ट्राई का कहना था कि हमने स्पैम मैसेज को रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया है। साथ ही इससे हमारे यूजर्स को बहुत फायदा होगा। हालांकि, अब ट्राई ने इस नियम को हटा दिया है।