नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े राइट्स इश्यू में सफलता हासिल करने के बाद गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने फिर से 10 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) हासिल कर लिया। बीएसई पर आरआईएल 2.43 फीसदी उछलकर 1,579.95 रुपए पर बंद हुआ। शेयरों में इस उछाल के बाद कंपनी का एमकैप 10,01,594.04 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले 11 मई 2020 को कंपनी के शेयर इस स्तर पर ट्रेड कर रहे थे।
राइट्स इश्यू बुधवार को बंद हुआ
कंपनी का राइट्स इश्यू बुधवार को बंद हुआ। इस इश्यू में कंपनी ने 53,124 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। कंपनी को इससे ज्यादा के शेयरों के लिए आवेदन मिले हैं। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू था।
निवेशकों को 67.5 फीसदी का रिटर्न दिया
लॉकडाउन लागू होने के बाद से अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों को 67.5 फीसदी का रिटर्न दिया है। देशभर में लॉकडाउन की 24 मार्च को लागू हुआ था। बेंचमार्क निफ्टी ने इस अवधि में 28.6 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी ने 22 अप्रैल को घोषणा की थी कि फेसबुक उसकी सहायक इकाई जियो प्लेटफॉर्म में 43,574 करोड़ रुपए में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी ले रहा है। इस घोषणा के बाद से कंपनी के शेयर 15.9 फीसदी चढ़ चुके हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू
कंपनी का राइट्स इश्यू 34 दिन तक खुला रहा। इस दौरान निवेशकों ने 84,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयरों के लिए बोली लगाई। यह पिछले 10 साल में नॉन-फाइनेंशियल कंपनियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू था। इस 34 दिनों में कंपनी के शेयर 7.8 फीसदी चढ़े। जबकि निफ्टी में इस दोरान 1.7 फीसदी मजबूती आई।