कोटा। निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर आज कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण से बचाव के लिए गुप्ता होम्यो क्लिनिक अग्रसेन बाजार कोटा की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक औषधि “आर्सेनिक एल्बम 30” का निशुल्क वितरण किया जायेगा।
वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ लोकमणि गुप्ता के निर्देशन में जीवण आशीष समीति कोटा की ओर से इसके लिए शाम 4 बजे से 6 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है । उन्होंने बताया कि पिछले 5 महीनों से कोटा संभाग में वह जनसामान्य को यह दवा निशुल्क वितरित कर रहे हैं। डॉ. गुप्ता ने बताया कि संक्रमण फैलने की संभावनाओं को देखते हुए इस वर्ष जीवण आशीष समिति की ओर से हर वर्ष आयोजित किये जाने वाला कार्यक्रम शीतल पेय वितरण स्थगित कर इम्युनिटी बूस्टर हौम्योपैथिक औषधि का निशुल्क वितरण किया जा रहा है।
शिविर संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि व्यवस्था के दृष्टिकोण से उपलब्ध दवाई स्वयं के पारिवारिक सदस्यों के लिए ही दी जाएगी। इसलिए परिवार जन ही पहुंचें। कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क लगायें और फिजिकल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें। उन्होंने अपील की है कि जो भी परिजन सुरक्षात्मक दवा लेने आएं, सुविधा की दृष्टि से एक कागज पर अपना नाम, मोबाइल नंबर एवं सदस्यों की संख्या लिख कर लाएं। इससे एन्ट्री करने में समय बचेगा।