यूनिक कैमरा सेट-अप के साथ Vivo X50, X50 Pro और X50 Pro+ 5G लॉन्च

0
583

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने आज अपने X50 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Vivo X50, X50 Pro और X50 Pro+ लॉन्च किए गए हैं। इस सीरीज की खास बात यह है कि इसमें कंपनी ने गिंबल की तरह ही इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस सीरीज में यूनिक कैमरा डिजाइन का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स TWS Earphone Neo को भी लॉन्च किया है।

Vivo X50 और X50 Pro के फीचर्स: इन स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो ये दोनों ही 6.56 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आतें हैं। इन दोनों फोन में पंच-होल AMOLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ फीचर्स से लैस है। X50 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जबकि X50 फ्लैट डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। दोनों ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G 5G प्रोसेसर से लैस हैं। ये दो स्टोरेज ऑप्शन्स 8GB RAM + 128GB/256GB में आते है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। X50 में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का प्रोट्रेट लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस दिया गया है।

X50 Pro में भी क्वाड रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का प्रोट्रेट लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 8MP का पेरीस्कोप लेंस दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। दोनों ही फोन Android 10 पर आधारित Funtouch OS10 पर रन करते हैं और 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। X50 में 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जबकि X50 Pro 4,315mAh की बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC, Bluetooth 5.0 और Wi-Fi 6 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्युरिटी के लिए फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Vivo X50 Pro+ भी 6.56 इंच के AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसमें भी सिंगल पंच-होल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो HDR 10+ को सपोर्ट करता है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 8GB RAM + 128GB/256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसमें क्वाकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC का इस्तेमाल किया गया है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का प्रोट्रेट सेंसर, 8MP का पेरिस्कोप सेंसर और 8MP का ही अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन 4,315mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन के अन्य फीचर्स X50 और X50 Pro की तरह ही दिए गए हैं।

Vivo X50 की कीमत
8GB + 128GB: CNY 3498 (~$490/लगभग 37,000 रुपये)
8GB + 256GB: CNY 3898 (~$546/लगभग 41,250 रुपये)
Vivo X50 Pro की कीमत
8GB + 128GB: CNY 4298 (~$602/लगभग 45,500 रुपये)
8GB + 256GB: CNY 4698 (~$658/लगभग 49,750 रुपये)
Vivo X50 Pro+ की कीमत
8GB + 128GB: CNY 4998 (~$700/लगभग 53,000 रुपये)
8GB + 256GB: CNY 4298 (~$770/लगभग 58,250 रुपये)
12GB + 256GB: CNY 5998 (~$840/लगभग 63,500 रुपये)