लॉकडाउन में हुए नुकसान पर कोटा व्यापार महासंघ आज करेगा मंथन

0
1603

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ पिछले दो माह से चल रहे लॉकडाउन में कोटा के व्यापार एवं उद्योग को हुए नुकसान के आँकलन के लिए आज मंथन बैठक का आयोजन करेगा।इसके पहले स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के साथ 28 मई को होने वाली बैठक की तैयारियों के लिए महासंघ के पदाधिकारियों की एक बैठक काका कांपलेक्स में हुई। बैठक मे हाड़ोती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र सांखला भी मौजूद थे।

बैठक को संबोधित करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा की कोरोना महामारी एवं 2 माह से चल रहे लोक डाउन ने व्यापार उद्योग के तहस नहस कर दिया है। हर सेक्टर इसकी मार से त्राहि-त्राहि कर रहा है। इतनी बड़ी तबाही हुई है, जिसका आंकलन करना भी मुश्किल है। ऐसे विकट समय में व्यापार महासंघ हर पल व्यापारि यों एवं उद्यमियों के साथ है। उन्होंने व्यापारियों एवं उद्यमियों को इस विकट घड़ी में संयम एवं धैर्य से काम करने की सलाह दी।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि सभी सेक्टरो एवं ट्रेडो की जानकारी ली जा रही है। व्यापार महासंघ इसका बारीकी से अध्ययन कर इस बात पर जोर दे रहा है कि कोरोना वायरस से निपटते हुए किस तरह अपने व्यापार एवं उद्योग को जिंदा रखा जाए। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार से भरपूर राहत एवं सहयोग चाहिए। बाजारों की एवं व्यवसाय की जो हालत सामने आ रही है वह आश्चर्यजनक हैे।

जैन एवं मोहश्वरी में बताया कि सभी व्यापार एवं उद्योग के ट्रेड का अलग-अलग सेक्टर बना दिया है। उसके अनुसार ही व्यापारियों एवं उद्यमियों को बुलाकर उनके असर की जानकारी की जा रही है। इसके लिए 27 मई को प्रातः 11:00 बजे एक बैठक कर इस पर मंथन किया जाएगा। उसके बाद 28 मई को स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के साथ शाम 6 से 10:00 बजे तक होने वाली बैठक में उन्हें अवगत कराया जाएगा।

हाड़ोती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने कहा कि व्यापारियों,उद्यमियों एवं सभी वर्गों पर आए इस इस संकट से स्वायत्त शासन मंत्री काफी चिंतित हैं। उनकी इच्छा है कि कोटा व्यापार महासंघ हर ट्रेड की वास्तविक स्थिति का जायजा लेकर मन्त्री महोदय को अवगत कराएं। ताकि शहर के व्यापार, उद्योग को पुनः पटरी पर लाया जा सके। महासंघ के अध्यक्ष जैन एवं महासचिव माहेश्वरी ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि निश्चित ही इस बैठक के सकारात्मक परिणाम आएंगे।

बैठक में यह भी रहे मौजूद
बैठक मे महासंघ के उपाध्यक्ष नन्द किशोर शर्मा, काका हरविंद्र सिह, सुरेंद्र गोयल विचित्र, अनिमेष जैन, सचिव यश मालवीय, गुमानपुरा व्यापार संघ अध्यक्ष संजय शर्मा, अग्रसेन व्यापार समिति के अध्यक्ष कमल जैन, विधि सलाहकार बद्रीप्रसाद गौतम, कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन सचिव अभिमन्यु भावनानी व कोटा ट्रैक्टर डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे।