अक्षय कुमार ने की दो महीने से बंद शूटिंग की शुरुआत, उतरे सेट पर!

0
1479

मुंबई। ऐक्टर अक्षय कुमार उन बॉलिवुड सितारों में से एक रहे हैं, जिन्होंने कोरोना को लेकर लॉकडाउन के दौरान लोगों में इसे लेकर जागरुकता बढ़ाने की कोशिश की है। कोरोना को लेकर पूरा देश ठप्प पड़ा है और फिल्मों की शूटिंग भी बंद पड़ी है। अब कहा जा रहा है कि करीब दो महीने के इस लंबे ब्रेक के बाद शूटिंग पर लौटने वाले सबसे पहले ऐक्टर होंगे अक्षय कुमार।

हालांकि, यहां आपको बता दें कि अक्षय किसी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा नहीं बने हैं बल्कि यह शूटिंग केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना को लेकर चलाए जाने वाले एक जागरुकता अभियान का हिस्सा है। इस ऐड कैंपेन का निर्देशन आर. बाल्की ने किया है, जो साल 2018 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ का निर्देशन कर चुके हैं। आर.बाल्की ने ही पिछले साल आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ की भी कहानी लिखी है।

ऐसा नहीं है कि इस ऐड के लिए कोरोना को लेकर तय नियमों का पालन नहीं किया गया है, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस अवेयरनेस ऐड से पहले पुलिस और म्युनिसिपल परमिशन ली गई। यह शूटिंग तभी हुई जब यह निश्चित कर लिया गया कि सेट पर Covid-19 को लेकर सभी नियमों को फॉलो किया जा रहा है।