राज. में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 57 फीसदी, 212 नए पॉजिटिव, 4 की मौत

0
724

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके बताया कि यह बहुत संतोष की बात है कि राजस्थान में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 57% के साथ सभी राज्यों में शीर्ष पर है। यह हमारे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मरीजों की इच्छा शक्ति की कड़ी मेहनत के कारण संभव हो पाया है। राजस्थान में अब तक 3485 रिकवर हो चुके। वहीं, 3115 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका।

चिकित्सा विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 212 नए केस सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6227 पहुंच गई। साथ ही राज्य में चार मौत भी रिकॉर्ड की गई। इनमें जयपुर में 2, भरतपुर और सीकर में 1-1 ने दम तोड़ा।

कहां कितने संक्रमित
डूंगरपुर में 42, जालौर में 22, जयपुर में 21, नागौर में 16, जोधपुर में 14, उदयपुर में 13, पाली और भीलवाड़ा में 10-10, सिरोही और चूरू में 8-8, अजमेर और राजसमंद में 7-7, बाड़मेर और बीकानेर में 6-6, सीकर में 5, अलवर में 4, प्रतापगढ़ में 3, जैसलमेर, कोटा और झुंझुनू में 2-2, चित्तौड़गढ़, भरतपुर और झालावाड में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, यूपी से आया एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया।

अब तक 150 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 150 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 79 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 13, भरतपुर और अजमेर में 5, सीकर, पाली और नागौर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई।