जयपुर। देश में चल रहे लॉकडाउऩ के बीच जनता के लिए खुशखबरी यह है कि आगामी 25 मई से जहां घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। वहीं एक जून से ट्रेनों के जरिए भी आवागमन शुरू होगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार देशभर में लॉकडाउऩ के चौथे फेज में ट्रेनों की शुरुआत 200 ट्रेनों के जरिए होगी। इसमें एक्सप्रेस , नॉन एसी दूरन्तों के अलावा जनशताब्दी ट्रेनों को चलाने का निर्णय भी लिया गया है।
कोरोना संक्रमण के कारण जनता को सफऱ करने के लिए अब जनरल कोच में भी रिजर्वेशन करवाना होगा। साथ ही एसी और नॉन एसी श्रेणी की दोनों कैटेगरीज में शुरू हुई ट्रेनों के जनरल कोच में अब सेकेंड सिटिंग का किराया देना होगा।
रेलवे का कहना है कि सभी टिकट्स सिर्फ आईआरसीटीसी के वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए ही बुक होंगे। साथ ही स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रा की अनुमति मिलेगी। रेलवे की ओर से एक जून से चलने वाली ट्रेनों में राजस्थान से लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनों की जानकारी मिली है। इस रिपोर्ट के जरिए जानिए राजस्थान से कौन-कौन सी ट्रेनें कहां से चलेंगी।
ये है राजस्थान से आने – जाने वाली का ब्यौरा
ट्रेंन संख्या | ट्रेनों के नाम | कहां से कहां तक | किस दिन |
02477/78 | जयपुर जोधपुर एक्सप्रेस | जयपुर से जोधपुर तक | रोजाना |
02479/80 | सूर्यनगरी एक्सप्रेस डेली | बांद्रा से जोधपुर तक | रोजाना |
02955/56 | जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस | मुंबई सेंट्रल से जयपुर तक | रोजाना |
02463/64 | संपर्क क्रांति | जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक | सप्ताह में तीमन दिन |
02059/60 | जनशताब्दी | कोटा से निजामुद्दीन (दिल्ली) तक | रोजाना |
02065/66 | जन शताब्दी | अजमेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक | छह दिन |
02307 08 | जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस | हावड़ा से जोधपुर तक | रोजाना |
02963/64 | मेवाड़ एक्सप्रेस | निजामुद्दीन से उदयपुर सिटी | रोजाना |
राजस्थान में जयपुर और जोधपुर से ज्यादा ट्रेनें
रेलवे की ओर से जारी की गई लिस्ट में राजस्थान से लगभग 20 ट्रेनों के आवागमन की जानकारी मिली है। इसमें जोधपुर से आठ ट्रेनें , कोटा से दो ट्रेनें , बीकानेर से दो ट्रेनें , अजमेर से दो ट्रेनें , उदयपुर से दो ट्रेनें , जयपुर से चार ट्रेनों की शुरुआत होगी। इनमें अधिकतर ट्रेनें ऐसी हैं, जो एक स्थान से दूसरे स्थान और फिर दोबारा उस स्थान से पहले स्थान पर आकर यात्रियों को उनके घर पहुंचाएंगी। यानी ये पेय़र ट्रेन हैं। रेलवे ने बताया कि स्टेशनों पर खान-पान सहित अन्य स्टॉल्स भी खुलेंगी।