एक जून से चलेगी राजस्थान के लिए डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल्स

0
548

जयपुर। देश में चल रहे लॉकडाउऩ के बीच जनता के लिए खुशखबरी यह है कि आगामी 25 मई से जहां घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। वहीं एक जून से ट्रेनों के जरिए भी आवागमन शुरू होगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार देशभर में लॉकडाउऩ के चौथे फेज में ट्रेनों की शुरुआत 200 ट्रेनों के जरिए होगी। इसमें एक्सप्रेस , नॉन एसी दूरन्तों के अलावा जनशताब्दी ट्रेनों को चलाने का निर्णय भी लिया गया है।

कोरोना संक्रमण के कारण जनता को सफऱ करने के लिए अब जनरल कोच में भी रिजर्वेशन करवाना होगा। साथ ही एसी और नॉन एसी श्रेणी की दोनों कैटेगरीज में शुरू हुई ट्रेनों के जनरल कोच में अब सेकेंड सिटिंग का किराया देना होगा।

रेलवे का कहना है कि सभी टिकट्स सिर्फ आईआरसीटीसी के वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए ही बुक होंगे। साथ ही स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रा की अनुमति मिलेगी। रेलवे की ओर से एक जून से चलने वाली ट्रेनों में राजस्थान से लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनों की जानकारी मिली है। इस रिपोर्ट के जरिए जानिए राजस्थान से कौन-कौन सी ट्रेनें कहां से चलेंगी।

ये है राजस्थान से आने – जाने वाली का ब्यौरा

ट्रेंन संख्याट्रेनों के नाम कहां से कहां तककिस दिन
02477/78जयपुर जोधपुर एक्सप्रेसजयपुर से जोधपुर तकरोजाना
02479/80सूर्यनगरी एक्सप्रेस डेलीबांद्रा से जोधपुर तकरोजाना
02955/56जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेसमुंबई सेंट्रल से जयपुर तकरोजाना
02463/64संपर्क क्रांतिजोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तकसप्ताह में तीमन दिन
02059/60जनशताब्दीकोटा से निजामुद्दीन (दिल्ली) तकरोजाना
02065/66जन शताब्दीअजमेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तकछह दिन
02307 08जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेसहावड़ा से जोधपुर तकरोजाना
02963/64मेवाड़ एक्सप्रेसनिजामुद्दीन से उदयपुर सिटीरोजाना

राजस्थान में जयपुर और जोधपुर से ज्यादा ट्रेनें
रेलवे की ओर से जारी की गई लिस्ट में राजस्थान से लगभग 20 ट्रेनों के आवागमन की जानकारी मिली है। इसमें जोधपुर से आठ ट्रेनें , कोटा से दो ट्रेनें , बीकानेर से दो ट्रेनें , अजमेर से दो ट्रेनें , उदयपुर से दो ट्रेनें , जयपुर से चार ट्रेनों की शुरुआत होगी। इनमें अधिकतर ट्रेनें ऐसी हैं, जो एक स्थान से दूसरे स्थान और फिर दोबारा उस स्थान से पहले स्थान पर आकर यात्रियों को उनके घर पहुंचाएंगी। यानी ये पेय़र ट्रेन हैं। रेलवे ने बताया कि स्टेशनों पर खान-पान सहित अन्य स्टॉल्स भी खुलेंगी।