राजस्थान में कोरोना का कहर, सिर्फ 5 दिनों में 5 हजार का आंकड़ा पार

0
771

जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सिर्फ 5 दिन में ही 17 मई को कोरोना संक्रमितों की संख्या 5000 के पार हो गई। रविवार को 242 नए कोरोना केस सामने आए हैं । इनमें जयपुर में 60 (12 सेंट्रल जेल और 2 जयपुर जिला जेल के कैदी संक्रमित), डूंगरपुर में 18, उदयपुर में 17, पाली में 14, चूरू में 13, जोधपुर में 43, नागौर में 11, सिरोही और राजसमंद में 10-10, सीकर में 12 केसआए हैं ।

कोटा, बीकानेर और भीलवाड़ा में 5-5, बाड़मेर में 4, जालौर में 3, चित्तौड़गढ़, अलवर और झुंझुनू में 2-2, झालावाड़, अजमेर, दौसा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और करौली में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5202 पहुंच गया। वहीं, पांच लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, बीकानेर, भरतपुर और कोटा में 1-1 की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 131 पहुंच गया।

सिर्फ 5 दिन में आए नए 1000 से ज्यादा पॉजिटिव
राजस्थान में 3 मार्च को कोरोना का पहला केस सामने आया था। जो आंकड़ा 14 अप्रैल को 1005 पर पहुंचा था। जिसके बाद आंकड़े लगातार बढ़ते गए। जिसके सिर्फ 10 दिन बाद 24 अप्रैल को कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2034 पहुंच गया। जिसके 10 दिन बाद 4 मई को फिर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3061 पर जा पहुंचा। जिसके 8 दिन बाद 12 मई को कुल पॉजिटिव की संख्या 4126 पहुंचा। जो अब सिर्फ 5 दिन बाद ही 17 मई को 5000 के पार हो गई।

31 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1578 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1083 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 324, अजमेर में 255, उदयपुर में 380, टोंक में 147, चित्तौड़गढ़ में 154, नागौर में 172, भरतपुर में 123, बांसवाड़ा में 68, पाली में 128, जालौर में 72, जैसलमेर में 61 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 49 पॉजिटिव मिले।

इसी तरह झुंझुनूं में 56, भीलवाड़ा में 55, बीकानेर में 47, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 33, धौलपुर में 24, अलवर में 35, चूरू में 46, राजसमंद में 43, सिरोही में 42, डूंगरपुर में 60, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 39, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 22, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 5 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 49 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।

अब तक 131 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 131 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 70 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 11, अजमेर में 5, बीकानेर, भरतपुर, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।