राज. में एक ही दिन में 213 कोरोना पॉजिटिव, कोटा में सबसे ज्यादा 48 संक्रमित

0
606

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 213 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं । इनमें कोटा में 48, उदयपुर में 38, जयपुर में 23, पाली में 13, जोधपुर में 31, चित्तौड़गढ़ में 9, सीकर में 7, जैसलमेर में 6, अजमेर और जालौर में 5-5, दौसा में 4, राजसमंद में 3, नागौर, हनुमानगढ़ और चूरू में 2-2, झालावाड़, बीकानेर, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली, डूंगरपुर, बारां, भरतपुर में 1-1 मरीज मिला।

इनमें बीएसएफ के 6 जवान भी जोधपुर में संक्रमित मिले। वहीं, मध्यप्रदेश का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला। इसे मिलाकर राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4747 पहुंच गई है। इससे पहले गुरुवार को 206 और बुधवार को 202 पॉजिटिव केस सामने आए थे।

31 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1387 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1033 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 318, अजमेर में 247, उदयपुर में 354, टोंक में 144, चित्तौड़गढ़ में 151, नागौर में 158, भरतपुर में 122, बांसवाड़ा में 68, पाली में 113, जालौर में 69, जैसलमेर में 61, झालावाड़ में 48, झुंझुनूं में 53, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 41, मरीज मिले हैं।

उधर, दौसा में 32, धौलपुर में 24, अलवर में 33, चूरू में 33, राजसमंद में 33, सिरोही में 22, डूंगरपुर में 15, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 26, सवाई माधोपुर में 16, बाड़मेर में 17, करौली में 9, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 49 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 6 लोग पॉजिटिव मिले।

अब तक 125 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 67 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।

मजदूर पैदल जाते दिखे तो एसडीएम जिम्मेदार
उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रवासी मजदूरों का पैदल अपने घरों के लिए रवाना होना बेहद तकलीफदेह है। उन्होंने कहा कि राज्य में कहीं भी मजदूर पैदल जाते दिखे तो एसडीएम (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) जिम्मेदार होंगे।