राजस्थान में कोरोना से एक ही दिन में 12 जनों की मौत, 97 नए पॉजिटिव केस

0
631

जयपुर। राजस्थान में कोरोना से एक ही दिन में 12 जनों की मौत हो गई। अब तक मौतों का आंकड़ा 89 तक पहुंच गया। वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3158 हो गया है। मंगलवार को 97 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जोधपुर में 41, जयपुर में 25, चित्तौड़गढ़ में 9, कोटा में 9, अजमेर में 5, भीलवाड़ा और टोंक में 2-2, राजसमंद, झालावाड़, अलवर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद जिसमें जयपुर में 6, जोधपुर और कोटा में 3-3 मौत भी रिकॉर्ड की गई।

33 में से 29 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1051 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 809 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 221, अजमेर में 177, टोंक में 136, भरतपुर में 115, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 42, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 99, चूरू में 14, पाली में 28, धौलपुर में 15, अलवर में 13, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 15, सवाईमाधोपुर में 8, डूंगरपुर में 7, सीकर में 7, करौली में 3, राजसमंद में 5, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 1 संक्रमित मिला है।

अब तक 89 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 89 लोगों की मौत हुई है। इनमें 9 कोटा, दो भीलवाड़ा, 52 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 14 जोधपुर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक प्रतापगढ़, एक अजमेर, एक चित्तौड़गढ़, एक अलवर, एक बीकानेर और एक टोंक में हो चुकी है।