कोटा में आठ और कोरोना संक्रमित मिले, एक व्यक्ति की मौत

0
673

कोटा। शहर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार सुबह 8 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार पुरुष और चार महिलाएं हैं। शहर में कोरोना वायरस (coronavirus) मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 220 तक पहुंच गया है। इनमें से सात मामले इंदिरा मार्केट के हैं। जबकि एक मामला सिंधी कॉलोनी का है। वहीं सुबह एक मरीज की भी मौत हो गई। इस मरीज को कल ही भर्ती करवाया गया था, जसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इसको मिलाकर शहर में सात मौतें हो चुकी हैं।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि सुबह 9 बजे जारी रिपोर्ट में 7 केस इंदिरा मार्केट निवासी 20, 50, 55 व 80 वर्षीय पुरुष तथा 23, 24 व 66 वर्षीय महिला का है। एक केस गुमानपुरा सिंधी कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय महिला का है। जिस 54 वर्षीय पुरुष की प्रातः 6 बजे मृत्यु हुई है, वह उच्च रक्तचाप, डाइबिटिज और हृदय रोग से भी पीड़ित थे। उनकी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।