नई दिल्ली। कार मेकर कंपनी स्कोडा की ओर से लॉकडाउन के दौरान कार बुकिंग की शुरुआत कर दी गई है। कंपनी के बुकिंग प्लैटफॉर्म्स पर जाकर सभी कार मॉडल्स की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट और करॉक की बुकिंग 50 हजार रुपये देकर की जा सकती है। वहीं, कंपनी की रैपिड 1.0-TSI की बुकिंग करवाने के लिए बायर्स को 25 हजार रुपये का भुगतान करना होगा।
स्कोडा ऑटो इंडिया की ओर से इसके सेंट्रलाइज्ड बुकिंग प्लैटफॉर्म में बदलाव किया गया है और अब इस पर ब्रैंड के सभी मॉडल्स की बुकिंग की जा सकेगी। कंपनी का कहना है कि ऑनलाइन पोर्टल की मदद से बुकिंग कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए शुरू की गई है। स्कोडा की मानें तो वेबसाइट पर कार बुक करने वाले सभी कस्टमर्स को ट्रांसपैरेंट और आसान यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा।
जुड़े हैं 80 से ज्यादा डीलर्स
नए प्लैटफॉर्म की मदद से अपने मनपसंद कार मॉडल को लॉकडाउन के दौरान भी बुक करवाया जा सकेगा और इसकी डिलिवरी लॉकडाउन खुलने के बाद शुरू की जाएगी। कंपनी की ऑनलाइन कार बुकिंग सर्विस से देशभर के 80 से ज्यादा डीलरशिप इससे जुड़े हैं। सभी कार कंपनियों को लॉकडाउन के चलते बड़ा नुकसान हो रहा है और ऐसे में स्कोडा बुकिंग जारी रखने की कोशिश कर रहा है।
बढ़ी ऑनलाइन बुकिंग की मांग
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर जैक होलिस ने कहा, ‘हमारे लिए ऑनलाइन सर्विस से अच्छे रिजल्ट आए हैं और इसकी मदद से ही बहुत कम समय में ऑक्टाविया RS 245 के 200 यूनिट्स की सेल हुई। ऑनलाइन सर्विस की बढ़ती जरूरत और डिमांड को देखते हुए इसे अपग्रेड किया गया है और अब सभी स्कोडा कार मॉडल्स की बुकिंग इसकी मदद से की जा सकती है।’ लॉकडाउन खुलने के साथ ही कस्टमर्स को उनकी कार की डिलिवरी मिलना शुरू हो जाएगी।