उद्धव ठाकरे के बंगले पर पंहुचा कोरोना वायरस, मचा हड़कंप

0
487

मुंबई। कोविड 19 के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के सीएम आवास पर भी घातक वायरस ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी बंगले ‘वर्षा’ में तैनात एक पुलिस अधिकारी में मंगलवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। मामला सामने आने के बाद बंगले में हड़कंप मच गया और अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

आनन-फानन में पुलिस अधिकारी को क्वारंटीन कर दिया गया। वहीं अधिकारी की निशानदेही पर उनके संपर्क में आए 6 अन्य पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है। साथ ही बंगले को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बता दें कि महाराष्ट्र भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। बीते 24 घंटे में यहां 450 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हजार 666 पहुंच गई है। गंभीर स्थिति के मद्देनजर प्रदेश सरकार राज्य में कोविड-19 के 75 हजार रैपिड टेस्ट के लिए तैयारी कर रही है।