कोचिंग छात्रों को लेने एमपी से कोटा पहुंची 150 बसें

0
852

कोटा। शहर में लॉकडाउन की वजह से फंसे मध्य प्रदेश सरकार के तीन हजार छात्रों को वापस लाने के लिए 150 बसें कोटा पहुंच गई है। बसों के साथ ग्वालियर नगर निगम के अपर आयुक्त दिनेश शुक्ल और मेडिकल स्टाफ को जरूरी दवाओं के साथ भेजा गया है।

इंदौर के करीब 25 बच्चों की सूची परिवहन विभाग आरटीओ के पास आई है, जिन्हें लेकर कोटा से बस इंदौर आएगी। उज्जैन जिले के 26 स्टूडेंट हैं। कोटा में स्क्रीनिंग के बाद बच्चों को एमपी के लिए रवाना किया जाएगा।

नीमच और आगर-मालवा के एंट्री पाइंट पर सभी स्टूडेंट की स्क्रीनिंग की जाएगी। नीमच जिले के 44 और उज्जैन संभाग के करीब 200 बच्चों के नाम आए है। सभी बच्चों को क्वारैंटाइन किया जाएगा। इसके लिए निजी होटल में क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। सभी को 14 दिन अलग-थलग रहना होगा।